पत्तों की तरह झड़ने लगे हैं बाल तो सिर पर लगा लें इस सब्जी का रस, कुछ ही दिन में हेयर फॉल होगा कंट्रोल
प्याज का रस – बालों का झड़ना रोकने के लिए
इन दिनों ज़्यादातर लोग बालों के झड़ने से परेशान हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो अपनी हेयर केयर रूटीन में प्याज का इस्तेमाल शुरू करें। प्याज से हेयर की बेहतरीन देखभाल कर सकते हैं। प्याज बालों को हेल्दी रखने में कारगर होता है। एंटी-बैक्टीरियल गुण से भरपूर प्याज स्कैल्प में होनेवाले हर तरह के इंफेक्शन से आपको छुटकारा दिलाता है। इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटिफंगल गुण रूसी कम करते हैं। चलिए जानते हैं हेयर के लिए प्याज (Onion juice for hair growth) कैसे फायदेमंद है?
प्याज का रस है फायदेमंद:
प्याज के रस में विटामिन्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं। इसका इस्तेमाल करके आप बालों को झड़ने से बचा सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप बालों को झड़ने से बचाने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कैसे करें। स्कैल्प पर प्याज के रस की मालिश करने से बाल जल्दी जल्दी बढ़ते हैं और झड़ना भी कम होता है। प्याज के रस में मौजूद सल्फर बालों को पतला होने और झड़ने से बचाने में काफी मदद करता है। ये बालों के रोम में दोबारा जान डालने का काम भी करता है।
ऐसे करें प्याज का इस्तेमाल:
-
प्याज का रस: प्याज का रस बहुत आसानी से निकाला जा सकता है। एक प्याज को छीलकर साफ करें और एक ब्लेंडर में पीस दें। अब, पेस्ट को एक कपड़े में डालकर अच्छी तरह से निचोड़ लें। प्याज के रस को कॉटन बॉल में लगाकर बालों की स्कैल्प में लगा लें। इसके बाद हल्के हाथों मसाज करें। 15 मिनट लगा रहने के बाद शैंपू से बालों को धो लें। प्याज के रस को आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगाएं।
-
प्याज का रस और नारियल तेल: नारियल तेल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो डैंड्रफ, इंफेक्शन से बचाने के साथ उन्हें हेल्दी रखने में मदद करता हैं। एक बाउल में 2 चम्मच प्याज का रस और 2 चम्मच नारियल का तेल के साथ 4-5 बूंद टी ट्री आयल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसे बालों की स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाएं। करीब आधा घंटा के बाद बालों को धो लें।
Latest Lifestyle News