BWI

वॉटर सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले "Miyahthon" के दूसरे संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं

Business Wire India

सऊदी वॉटर अथॉरिटी ग्लोबल हैकाथन, “Miyahthon” के दूसरे संस्करण के लिए प्रतिभागियों के आवेदन स्वीकार कर रही है। यह आयोजन सऊदी अरब और कई अन्य जगहों के इनोवेटर्स और उद्यमियों को साथ लाकर उन्हें भविष्य में जल संसाधनों को सुरक्षित रखने वाले सस्टेनेबल समाधान विकसित करने का मौका देता है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर, 2025 तक जारी रहेगी।

यह संस्करण पहले Miyahthon की सफलता पर आधारित है, जिसमें स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय, दोनों स्तर के इनोवेटर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। इसकी वजह से अभूतपूर्व प्रोजेक्ट्स का विकास मुमकिन हो सका, जिनमें “Smart Ric” वॉटर ट्रीटमेंट समाधान और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ऐप्लिकेशन, “Hydraya” भी शामिल हैं। विजेता प्रोजेक्ट्स को सऊदी वॉटर इनोवेशन सेंटर के बिज़नेस ऐक्सेलरेटर्स में विकसित किया गया, जिससे उन्हें बेहतर बनाकर बाज़ार के लिए तैयार समाधानों में बदला जा सका।

Miyahthon का मकसद वॉटर सेक्टर में समर्पित इन्क्यूबेशन और ऐक्सेलरेशन प्रोग्राम्स के ज़रिए, इनोवेशन और उद्यमिता के इकोसिस्टम को मज़बूत बनाना है, ताकि इनोवेटर्स अपने विचारों को असरदार, आर्थिक रूप से व्यवहार्य और पर्यावरण की दृष्टि से सस्टेनेबल प्रोजेक्ट्स में बदल सकें। यह प्रोग्राम प्रतिभागियों के समाधानों की पहुँच का विस्तार करने के लिए, उन्हें दुनिया भर के इनोवेशन प्लैटफ़ॉर्म्स और निवेशकों से जुड़ने का मौका देता है।

मौजूदा संस्करण में वर्चुअल और व्यक्तिगत, दोनों ही तरह के बूटकैम्प शामिल किए गए हैं, जिन्हें डिसैलाइनेशन, सस्टेनेबल प्रोडक्शन और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिभागियों की दक्षता को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की अगुवाई में आयोजित किए जाने वाले ये ट्रेनिंग वर्कशॉप, प्रतिभागियों को हैकाथन के फ़ाइनल स्टेज के लिए तैयार करेंगे।

Miyahthon किंगडम की अग्रणी राष्ट्रीय पहलों में से एक है, जो जल संसाधनों की सस्टेनेबिलिटी में योगदान करने वाले समाधान विकसित करने में मददगार इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में राष्ट्रीय क्षमताओं के बेहतर बनाने और वॉटर टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर पूरी दुनिया में सऊदी अरब की स्थिति को मज़बूत करने के लिए सऊदी वॉटर अथॉरिटी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए, कृपया आधिकारिक प्लैटफ़ॉर्म पर जाएँ: https://miyahthon.com/en/

 

*सूत्र: AETOSWire

तस्वीरें/मल्टीमीडिया गैलरी उपलब्ध: https://www.businesswire.com/news/home/20251009024083/en

 

संपर्क:

फ़हद अलहार्थी
+966 566486649

Falharthi4@swa.gov.sa

Source link

creativebharatgroup@gmail.com

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

BWI

Singapore Approves Novel Hydra TAVI System

Sahajanand Medical Technologies Ltd. (SMT)   Mumbai, Maharashtra, India:  SMT (Sahajanand Medical Technologies) is proud to