Lifestyle

भूलकर भी चेहरे पर न लगाएं नींबू का रस, इन लोगों को हो सकती है परेशानी, फायदे की जगह झेलना पड़ सकता नुकसान

Image Source : FREEPIK
त्वचा पर नींबू का रस लगाने के नुकसान

चेहरे पर नींबू का रस लगाने या कई घरेलू उपायों में नींबू का रस मिलाकर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। कई स्किन प्रोडक्ट्स में भी नींबू का उपयोग किया जाता है। नींबू में विटामिन सी पाया जाता है। इसके अलावा साइट्रिक एसिड, अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं जो स्किन की डेड सेल्स को साफ करने का काम करते हैं। कुछ लोग रंग साफ करने के लिए भी नींबू का रस लगाने की सलाह देते हैं। लेकिन नींबू का रस हर किसी को सूट करे ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ लोगों को इससे फायदे की जगह परेशानी हो सकती है।

चेहरे पर नींबू किसे नहीं लगाना चाहिए

एक्सपर्ट्स की मानें तो नींबू स्किन के लिए फायदेमंद है लेकिन इसे सीधे चेहरे पर लगाने से नुकसान हो सकता है। कभी भी नींबू का रस त्वचा पर या चेहरे पर सीधे काटकर निचोड़कर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि नींबू के रस का 2 PH लेवल से भी ज्यादा अम्लीय होता है, जिससे स्किन को गंभीर नुकसान हो सकता है।

चेहरे पर नींबू का रस लगाने के नुकसान (Side Effects Of Rubbing Lemon On Face)

अगर आप फेस पर डायरेक्ट नींबू रगड़ते हैं या नींबू का रस लगाते हैं तो इससे त्वचा में जलन हो सकती है। इससे हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है। अगर आप धूप के प्रति संवेदनशील हैं तो आपको परेशानी हो सकती है। कई बार त्वचा पर नींबू लगाने से केमिकल बर्न जैसे गंभीर दुष्रभाव देखने को मिलते हैं। खासतौर से जब आप धूप में निकलते हैं तो स्किन में जलन बढ़ती है और त्वचा का रंग लाल पड़ जाता है। इससे सनबर्न की समस्या भी बढ़ सकती है।

चेहरे पर नींबू लगाने का सही तरीका (Best way to apply lemon on face)

एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप नींबू का रस फेस पर लगाना चाहते हैं तो इसे किसी दूसरी चीज में मिलाकर बहुत थोड़ी मात्रा में उपयोग करें। इससे नींबू का पीएच लेवल कम हो जाता है। आप जो फेस पैक लगाते हैं उसमें थोड़ा नींबू का रस मिला सकते हैं। मुल्तानी-मिट्टी और बेसन में नींबू का रस मिला सकते हैं। गुलाब जल और ग्लिसरीन के साथ नींबू का रस फेस पर लगा सकते हैं। लेकिन मात्रा कम ही रखें। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News



Source link

creativebharatgroup@gmail.com

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Lifestyle

Circadian rhythms and health: How time changes disrupt your body’s natural balance | Health

The good news: You will get a glorious extra hour of sleep. The bad: It’ll be dark as a pocket
Lifestyle

Amazon Great Indian Festival Sale ends in 3 days: Enjoy up to 85% off on luggage from Mokobara, Skybags and more | Travel

As the Amazon Great Indian Festival Sale approaches its final days, now is the perfect time to seize incredible discounts